PICS: लहसुन का तेल एक बेहतरीन औषधि

PICS: लहसुन का तेल एक बेहतरीन औषधि भी

भारत एक ऐसा देश है जहां लहसुन भरपूर मात्रा में होता है. यही नहीं यहां के प्रयोगों में लहसुन एक अचूक दवा भी है. यहां खाने का शौक रखने वालों को लहसुन बिना कोई भी व्यंजन या सब्जियां भाती नहीं है. चलिए बताते हैं कि कैसे लहसुन का तेल एक बेहतरीन औषधि है. पहले लहसुन को कूट लिया जाता है, फिर कोई भी खाने के तेल में लहसुन को कुछ दिनों तक डाल कर रख दिया जाता है. लहसुन अपना अर्क इस तेल में छोड़ने लगता है और फिर उसे लहसुन के तेल के रूप में प्रयोग किया जाता है. लहुसन को कोलेस्ट्रॉल में भी काफी फायदेमंद बताया गया है. यह खून के प्रवाह को बेहतर बनाता है, इसलिए इसका तेल भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करता है, यह हृदय रोग से बचाता है. यह कई रोगों को हमारे शरीर से दूर रखने में हमारी मदद करता है. लहसुन का तेल एंटी बैक्टीरियल और एंटी सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो कि दांत दर्द, कान दर्द आदि में लाभ भी दिलाता है. जिन लड़के या लड़कियों के मुंह पर मुंहासे हों वे इसे चेहरे पर लगाएं कुछ ही दिनों में मुंहासे साफ हो जाएंगे. जो लोग रूसी से छुटकारा पाना चाहते हों वो अपने सिर की मसाज इस तेल से करें. लहसुन के तेल के और भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं.

 
 
Don't Miss