PICS: बालों के लिए लाभकारी है ऐलोवेरा

PICS: कॉस्मेटिक नहीं, बालों के लिए करें ऐलोवेरा का इस्तेमाल

खूबसूरत और मुलायम बाल किसे पंसद नहीं. तो आप कॉस्मेटिक उत्पादों की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल करें क्योंकि ये बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अक्सर दवाईयों के रिएक्शन्स, ठीक से देखभाल न करने, फंगल इंफेक्शन या पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ने या गंजेपन की समस्या सताने लगती है. अगर आप भी बालों की इन समस्याओं से परेशान है तो ऐलोवेरा का उपयोग करें. एलोवेरा या घृतकुमारी को आयुर्वेद में संजीवनी कहा गया है. ऐलोवेरा एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है. एलोवेरा का जूस व जेल भी लाभदायक माना जाता है. ऐलोवेरा में कई रोगों के निवारण गुण कूट-कूट कर भरे हैं. जलने पर, अंग कहीं से कटने पर, अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है.

 
 
Don't Miss