देवों के देव महादेव

 देवताओं में क्यों महान हैं महादेव ?

शिवपुराण में भगवान भोले शंकर के माहात्म्य की चर्चा करते हुए उल्लिखित है कि जैसे नदियों में गंगा, संपूर्ण नदी में शोणभद्र, क्षमा में पृथ्वी, गहराई में समुद्र और समस्त ग्रहों में सूर्यदेव का विशिष्ट स्थान है, उसी प्रकार समस्त देवताओं में भगवान शिव श्रेष्ठ माने गये हैं. प्रत्येक वर्ष श्रावण के पावन महीने में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अवधि में सुल्तानगंज की महिमामयी उत्तर वाहिनी गंगा तट पर स्थित अजगैबीनाथ धाम से लेकर देवघर के द्वादश ज्योतिर्लिग बाबा बैद्यनाथ धाम के करीब 110 किलोमीटर के विस्तार में मानो शिव का विराट लोक मंगलकारी स्वरूप साकार हो उठता है और समस्त वातावरण कांवड़िया शिव भक्तों के जयकारे से गुंजायमान रहता है.

 
 
Don't Miss