Pics देखिए...दिलकश दार्जिलिंग

Pics देखिए...दिलकश दार्जिलिंग

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत शहर है. इसे ‘पहाड़ों की रानी’ की संज्ञा से भी नवाजा जाता है. यह शहर शिवालिक पर्वतमाला का एक हिस्सा है. इसकी औसतन ऊंचाई 2,134 मीटर है. दार्जिलिंग की खोज उस वक्त हुई मानी जाती है जब ब्रिटिश सैनिकों की एक टुकड़ी आंग्ल-नेपाल युद्ध के दौरान सिक्किम जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता ढूंढ रही थी. 3,149 वर्ग किलोमीटर में फैला दार्जिलिंग त्रिभुज की आकृति लिये हुए है. ब्रिटिश काल में यहां अंग्रेज अपनी छुट्टियां बिताने आते थे. आज भी यहां ब्रिटिश काल में बनी प्राचीन इमारतों को निहार सकते हैं, जो आने वाले पर्यटकों को अपने मोहपाश में बांध लेती हैं.

 
 
Don't Miss