- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- सेक्स-अध्यात्म की पाठ्यशाला

कथा के अनुसार, हेमावती नामक राजकुमारी को सरोवर में नहाते देख चंद्रमा को उससे प्यार हो गया. चंद्रमा के प्यार के बाद हेमावती ने बेटे को जन्म दिया. उसने जंगल में रहकर बेटे को बड़ा किया और उसका नाम चंद्रवर्मन रखा. चंद्रवर्मन ने बड़े होकर अपने राज्य की स्थापना की. हेमावती ने अपने बेटे को मनुष्यों की काम भावना को उजागर करने वाले मंदिर बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें अपने अंदर का खोखलापन दिखाई दे.
Don't Miss