देखें Mud Festival की तस्वीरेें

PISC: कोरिया में मना अनूठा मड फेस्टिवल, लोग करते हैं जमकर मस्तियां

कोरिया के बोरयोंग में हर साल अनूठा मड-फ़ेस्टिवल आयोजित किया जाता है. माना जाता है कि इस कीचड़ में कुछ ख़ास होता है. वर्ष 1998 से हर साल यह आयोजन एक बार होता है. साउथ कोरिया में हर साल की तरह इस साल भी मड फेस्टिवल जमकर मनाया जा रहा है. पहले जब इस त्योहार को खेलने के बाद कोरिया के कुछ बच्चों को मिट्टी ये रेशज होने की खबरें आई थी. लेकिन इन सब से बेफिक्र होकर यहां लोग मस्ती कर रहे हैं. गीली मिट्टी में लोग जमकर कुश्ती, मड स्लाइड और मड स्कीइंग भी करते हैं. दूर-दराज ये आए टूरिस्टों ने भी इसमें हिस्सा लिया.कहा जाता है जिसमें शामिल होने के लिए हर साल दुनियाभर से 20 से 30 लाख टूरिस्ट पहुंचते हैं. एक-दूसरे को कीचड़ में डुबोकर लोग इस उत्सव का मजा लेते हैं. दो हफ्तों तक चलने वाला ये फेस्टिवल राजधानी सियोल के दक्षिण में मौजूद बोरियांग में चल रहा है.

 
 
Don't Miss