सांगला अद्भुत प्राकृतिक सुन्दरता

PICS: सांगला हिमांचल प्रदेश: अद्भुत प्राकृतिक सुन्दरता

सांगला हिमांचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक सुरम्य पहाड़ी स्थल है. वासपा की घाटी में स्थित यह स्थान तिब्बती सीमा के निकट है. इस शहर का नाम पास के एक इसी नाम के गांव के नाम पर रखा गया. जिसका तिब्बती भाषा में अर्थ है-‘प्रकाश का रास्ता’. ग्रेटर हिमालय में बसा यह स्थान वन, पहाड़ों और ढलानों पर छाया हुआ है. जहां पर अद्भुत नैसर्गिक सुन्दरता देखते ही बनती है. यह स्थान एक अत्यंत मनोरम शांति का टापू-सा है. इस स्थान को प्रसिद्ध घुमक्कड़ विद्वान राहुल सांकृत्यायन ने किन्नर देश से अलंकृत किया है. यहां की जलवायु प्रदूषित नहीं है. वातावरण खुला और निर्मल है. सांगला के लोकनृत्य प्रसिद्ध हैं. यह लोकनाट्यों की भूमि है. यहां फूलों का मेला लगता है. सांगला घाटी में ट्राउट मछली का विशेष आकर्षण है. यहां वषर्भर पर्यटक आते रहते हैं. संस्कृति और सौन्दर्य से ओतप्रोत इस स्थान पर पाइन नट के बागीचे और सेब, चेरी, खुबानी, आखरोट के लिए प्रसिद्ध है. देवदार के सुन्दर वृक्ष और हिमसरिता के लिए यह जगह मशहूर है. इन स्थानों से परिचय-

 
 
Don't Miss