ये झूले हैं अजब गजब

PICS: देखें दुनिया के ये अलबेले झूले

बच्चे हो या बड़े, झूला झूलने का शौक सभी को होता है. जब कभी गांव या शहरों में मेले लगते हैं, तो वहां तरह-तरह के छोटे-बड़े और विद्युत चालित झूले लगते हैं जिनमें झूलना बड़ा ही रोमांचकारी होता है. आपको कुछ ऐसे झूलों के बारे में बता रहे हैं जो सचमुच बड़े अलबेले हैं. जापान के याकोहामा में एक झूला है जिसे ‘कांसमोकलॉक-21’ के नाम से जाना जाता है, 344 फुट ऊंचा है इसमें 60 पालने हैं और प्रत्येक में 8 सीटें हैं. इन्हें जंजीरों के माध्यम से बांध गया है. इसमें 480 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें लेजर स्कीम द्वारा रोशनी की विशिष्ट प्रकार की व्यवस्था तथा ध्वनि का मधुर संयोजन भी है। इस झूले में 42 फुट लंबी विद्युत घड़ी भी लगी है.

 
 
Don't Miss