गणेशोत्सव

 इस सप्ताह के तीज-त्योहार

28 अगस्त गुरुवार-हरितालिका तीज व्रत, 29 अगस्त शुक्रवार- गणेशोत्सव, ढेला चौथ-महाराष्ट्र, गणेश चतुर्थी व्रत, 30 अगस्त शनिवार-ऋषि पंचमी व्रत, 31 अगस्त रविवार-सूर्य षष्ठी व्रत, 1 सितम्बर सोमवार- मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत, 2 सितम्बर मंगलवार- महालक्ष्मी व्रत, राधाष्टमी, दुर्वाष्टमी व्रत है. 28 अगस्त गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत है. इस दिन पार्वतीजी का पूजन और व्रत रखने से सुख की वृद्धि होती है. भादो की शुक्ल तृतीया पर किया जाने वाला यह व्रत शिव और पार्वती की असीम कृपा हासिल करने के उद्देश्य से रखा जाता है. वर्णन मिलता है कि इस व्रत के रखने से दुखों से मुक्ति के साथ ही जीवन में कामयाबी का रास्ता खुलता है. इस दिन सुबह नहाने के बाद देवी सती के साथ भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इस मौके पर पंचगव्य और चंदन मिला जल देवी पार्वती और शिव को अर्पित करें. धूप, दीप नैवेद्य और कई तरह के फल को अर्पित करते हुए पूजन करना चाहिए.

 
 
Don't Miss