आया राखी का त्यौहार, सज गये बाजार

PICS: आया रक्षाबंधन का त्यौहार, राखियों से रंगा बाजार

देश भर में रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक बाजार में छा गई है. भाई बहन के प्यार का त्यौहार राखी गुरुवार 18 अगस्त को मनाया जायेगा. रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की दाहिनी कलाई में राखी बांधती हैं, उनका तिलक करती हैं और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती हैं. रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. सावन शुरू होते ही बाजारों में दुकानों पर तरह-तरह की राखियां सज जाती हैं. सबको इंतजार होता है रक्षाबंधन का जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उससे रक्षा की कामना करती है. सदियों से चला आ रहा भाई-बहन का यह त्यौहार वक्त के साथ उत्सव बन गया है. सावन शुरू होते ही बाजारों में रंग-बिरंगी राखियां सज जाती हैं. खास बात तो यह है कि अब राखियां कई किस्म की मिलने लगी हैं. फूलों की राखी, स्टोन राखी, चंदन राखी, भाभी के लिए लुंबा राखी, मेटल राखी.

 
 
Don't Miss