धरती जैसा है एक और ग्रह

PICS: हमारी धरती जैसा है ’केपलर 452बी‘ ग्रह

पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रह की खोजे में जुटे खगोलविदों को ऐसा ग्रह मिला है, जो धरती की ही तरह समान दूरी तक सूर्य के चक्कर काटता है लेकिन धरती से 60 प्रतिशत ज्यादा विशाल है. अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नासा के अनुसार खगोलविदों ने इस ग्रह को ‘केपलर 452 बी’ का नाम दिया है. इस पथरीले ग्रह पर पृथ्वी की ही तरह सक्रिय ज्वालामुखी, समुद्र, और धूप होने की संभावना है लेकिन इसका गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के मुकाबले दोगुना और यहां एक साल 365 के बजाय 385 दिनों का है. इस ग्रह को केपलर स्पेस टेलीस्कोप के जरिए देखा गया जो 2009 से ही पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रहों की खोज में लगा है.

 
 
Don't Miss