पर्यटकों के लिए जन्नत है लेह

PICS: लेह: आकर्षण का केंद्र है पर्यटकों के लिए

लेह जम्मू कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले का मुख्यालय एवं प्रमुख नगर है. यहां एशिया की सर्वाधिक ऊंची मौसमी वेधशाला है. यह नगर तिब्बत, सिकियांग तथा भारत के मध्य का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है. लेह में 19वीं एवं 20 वीं शताब्दी के डोगरावंशी राजाओं के पूर्व के राजाओं का एक राजप्रासाद भी है. यूरोपवासियों में से एक ने 1715 ई. में सर्वप्रथम लेह की यात्रा की थी. लेह से श्रीनगर और कुल्लू घाटी होती हुई सड़के भारत के आंतरिक भाग में आती है तथा एक मार्ग कराकोरम दर्रे की ओर जाता है. भारतीय पर्यटन स्थलों में कश्मीर जितना प्रसिद्ध है, लद्दाख उतना ही अनजान और रहस्यमय है. बौद्ध धर्म और संस्कृति का प्रमुख केंद्र लेह को सिंधु दर्शन उत्सव से काफी चर्चा मिली. लेह पर्यटकों के लिए स्वर्ग है. जो भारत, चीन तथा पाकिस्तान की सीमाओं का मिलन स्थली भी है.

 
 
Don't Miss