PICS: जियोमी Mi3 ने दी दस्तक

PICS: जियोमी Mi3 और Redmi 1-एस और Redmi-नोट भारत में लांच

जियोमी ने अपने डेब्यू के साथ ही तीन स्मार्टफोन Mi3,रेडमी 1S और रेडमी नोट लॉन्च किया. चाइनीज़ कंपनी होने के कारण ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि ये स्मार्टफोन कम कीमत में आपको बेहतरीन फीचर्स देगा, पर भारतीय यूजर्स के लिए ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले ही भारतीय बाजार में लावा, माइक्रोमैक्स और स्पाइस जैसी कंपनिया ऐसे स्मार्टफोन ऑफर कर चुकी हैं. पर फिर इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो भारतीय यूजर को जरुर लुभायेंगे.जियोमी Mi3 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हैं. फोन का डिस्प्ले 2.3GHz क्वॉर्ड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर है जो बेहद शानदार है. इस फोन में 2जीबी की रैम है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4(किट-कैट) है. इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है.

 
 
Don't Miss