बुद्ध की नगरी में भी तर्पण

 बुद्ध यानी विष्णु, बुद्ध को नमन कर बोधगया में हो रहा है तर्पण

बिहार के गया में पितृपक्ष के मौके पर लाखों हिन्दु धर्मावलंबी अपने पुरखों की मुक्ति के लिए पिंडदान कर भगवान विष्णु का नमन कर रहे हैं. ऐसे में तथागत (महात्मा बुद्ध) की ज्ञानस्थली बोधगया में भी प्रतिदिन लाखों पिंडदानी पहुंचकर विभिन्न पिंडवेदियों पर पिंडदान कर पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना कर रहे हैं. पितृपक्ष में पिंडदानियों की भी़ड पिंडवेदियों के अलावा बुद्घभूमि पर भी देखने को मिल रही है. बोधगया की भूमि पर इस पखवाड़े हिंदू और बौद्ध धर्मावलंबी एक ही छत के नीचे ना केवल तथागत की प्रार्थना कर रहे हैं, बल्कि वहीं भगवान विष्णु का भी नमन कर रहे हैं. बोधगया क्षेत्र में ऐसे तो पांच पिंडवेदियां हैं परंतु तीन पिंडवेदियां धर्मावरण्य, मातंगवापी और सरस्वती प्रमुख हैं.

 
 
Don't Miss