कबूतर के लिए गर्भनिरोध

 कबूतर के लिए गर्भनिरोध

अभी तक तो आपने सिर्फ इंसानों के लिए आने वाली गर्भनिरोध गोलियों के बारे में ही सुना होगा, लेकिन अब ऐसी ही गोलियां पक्षियों के लिए भी आ चुकी है. जी हां, स्पेन के बर्सिलोना शहर के पास स्थित बाडिया डेल वेलिस समेत कई कस्बों में कबूतरों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए उन्हें अब गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई जा रही है. दरअसल स्पेन के बाडिया डेल वेलिस समेत कई कस्बों में कबूतरों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से वहां पर भवनों को नुकसान पहुंचने समेत हवाई जहाजों की उड़ाने भी प्रभावित काफी होती है. इसलिए उनकी संख्या की कमी लाने के लिए ये गर्भनिरोध गोलियां दी जा रही है.

 
 
Don't Miss