PICS:विधवाओं का सम्मान

PICS:विधवाओं का दिल्ली में किया गया सम्मान

विश्व विधवा दिवस पर निराश्रित विधवाओं ने वृंदावन में भजन गाये और घंटों हरिनाम संकीर्तन किया. विधवा और निराश्रितों के लिये देश भर में काम कर रही सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिन्देश्वरी पाठक ने सोमवार को वृंदावन के पांच आश्रमों की सौ विधवाओं के लिये सामाजिक संगठनों के सहयोग से दिल्ली प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया. सभी सम्मान पाकर अभिभूत हुई. इधर विश्व विधवा दिवस पर ज्ञानगुदड़ी स्थित मीरा सहभागिनी सदन में विधवाओं ने भजन और हरिनाम संकीर्तन किया. चैतन्य विहार सदन के दोनों फेस की विधवाओं ने भी संकीर्तन किया. विश्व विधवा दिवस पर भारत की विधवाओं की दशा सुधारने का बीड़ा उठाते हुए सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने एक विधेयक का मसौदा तैयार किया है और वे वृंदावन की हजारों विधवाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का विचार कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss