क्या करें, जब चली जाए नौकरी

PICS: क्या करें, जब चली जाए नौकरी?

भारी आर्थिक दबाव, भागम-भाग, मंदी और गलाकाट प्रतिद्वंद्विता के इस दौर में कहना मुश्किल है कि कब किसकी नौकरी चली जाएगी. लेकिन नौकरी से निकाल दिए जाने का यह मतलब कतई नहीं कि आप अपना आपा खो बैठें या डिप्रेशन का शिकार हो जाएं. एक चीनी कहावत है, ‘अंधेरे को कोसने की बजाय एक मोमबत्ती जलाना बेहतर है’. नौकरी गंवाने या नौकरी से हटाये जाने की वजहें कई हो सकती हैं. कई बार आप गलत भी होते हैं तो कई बार साजिश का शिकार. स्थिति जो भी हो, नौकरी छूट जाने पर आपको संयम बरतना पड़ेगा और कुछ बातों पर ध्यान देना पड़ेगा ताकि स्थिति जल्द से जल्द संभल जाए. ऐसी स्थिति में सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान....

 
 
Don't Miss