शिवरात्रि पर पढ़ें ये मंत्र, दूर होगी शादी की बाधा

PICS: शादी में आ रही है बाधा तो शिवरात्रि पर करें पूजा और पढ़ें ये मंत्र

प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मास शिवरात्रि कहा जाता है. इन शिवरात्रियों में सबसे प्रमुख है फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी जिसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष शिवरात्रि पर्व 17 फरवरी को मनाया जाएगा. शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है. शास्त्रों में कहा गया है कि महाशिवरात्री की रात में देवी पार्वती और भगवान भोलेनाथ का विवाह हुआ था इसलिए यह शिवरात्रि वर्ष भर की शिवरात्रि से उत्तम है. यूं तो भगवान शिव को प्रलय का देवता और काफी गुस्से वाला देव माना जाता है. लेकिन जिस तरह से नारियल बाहर से बेहद सख्त और अंदर से बेहद कोमल होता है उसी तरह भगवान शिव प्रलय के देवता के साथ भोले नाथ भी है. वह थोड़ी सी भक्ति से भी बहुत खुश हो जाते हैं. महाशिवरात्रि का दिन सभी कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर और विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान दिलाने वाला सुअवसर प्रदान करता है.

 
 
Don't Miss