महिलाओं के लिए खास होगा नवरात्र

डोला पर आ रही हैं मां दुर्गा, दिलायेंगी महिलाओं को सम्मान

इस वर्ष शारदीय नवरात्र अश्वनी शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार 25 सितम्बर को प्रारम्भ हो रहे हैं. शास्त्रों में गुरुवार को आरम्भ होने वाले नवरात्रों को शुभ नहीं बताया गया है. शास्त्रों की मानें तो गुरुवार को आरम्भ हाने वाले नवरात्रों में देवी की सवारी डोला होती है. डोला पर देवी के आगमन से क्षत्रभंग योग बनता है. कई क्षेत्रों में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लेकिन महिलाओं की स्थिति में सुधार दिखायी देगा. महिलाएं सम्मानित की जायेंगी. इस तरह शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का आगमन महिलाओं के लिए श्रेष्ठकर होगा. ज्योतिषाचार्य दीपक पाण्डेय बताते हैं कि शास्त्रों में वर्णित है ‘सती सूर्ये गजारूढ़ा शनि भौमे तुरंगमा गुरुवौ शुक्रे च दौलायम दुग्धे नौके तकीर्तिमा...’ अर्थात दिनों के हिसाब से मां के आगमन का वर्णन किया गया है. चूंकि इस बार गुरुवार को मां शक्ति का आगमन हो रहा है. डोला पर बैठकर देवी का आगमन शास्त्रों में अनिष्टकारी माना गया है.

 
 
Don't Miss