शनिदेव ऐसे पहुंचे शिंगणापुर

PICS: शनिदेव ऐसे पहुंचे शिंगणापुर

सूर्य पुत्र शनिदेव की महिमा को कौन नहीं जानता. यदि प्रसन्न हो जाएं तो रंक को राजा बना दें और कुपित हो जाएं तो राजा भी पल भर में रंक हो जाता है. देश में शनिदेव के कई मंदिर हैं. उन्हीं में से एक प्रमुख है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर का शनि मंदिर. इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित हैं. इस मंदिर की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी है. कई लोग तो इस स्थान को शनि देव का जन्म स्थान भी मानते हैं. शिंगणापुर के इस चमत्कारी शनि मंदिर में स्थित शनिदेव की प्रतिमा लगभग पांच फीट नौ इंच ऊंची और लगभग एक फीट छह इंच चौड़ी है. शनिदेवता के शिंगणापुर पहुंचने की बड़ी ही रोचक कथा है.

 
 
Don't Miss