यहां काले नहीं, सफेद रंग के दिखते हैं शनिदेव

PICS: यहां काले नहीं, सफेद रंग के दिखते हैं शनिदेव, नहीं चढ़ता है तेल

देश में देवी-देवताओं के करोड़ों मंदिर व आस्था के केंद्र हैं लेकिन आस्था, विश्वास व श्रद्धा के कुछ देव स्थल अलग ही दिखते हैं. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान में है जो अपनी कुछ खास छवि के लिए ही जाना जाता है. उदयपुर के हाथीपोल स्थित सूर्य पुत्र शनिदेव का मंदिर अपने अनूठेपन व विलक्षणता के लिए विश्व में जाना जाता है. शनिदेव को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है. कहते हैं कि शनिदेव की न्याय प्रक्रिया से उनके पिता सूर्यदेव भी नहीं बच सके थे. उदयपुर के हाथीपोल स्थित शनिदेव का यह विलक्षण मंदिर करीब नब्बे वर्ष या इससे भी अधिक पुराना है. अपनी विलक्षणता के कारण ही शनिदेव का यह मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना है.

 
 
Don't Miss