छठ पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

PICS: सू्र्योपासना के महापर्व छठ पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

पटना और अन्य घाटों पर लाखों महिला और पुरूष व्रतधारियों ने गंगा नदी और दूसरी नदियों तथा तालाबों-पोखरों में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर लाखों लोगों ने पवित्र गंगा नदी में स्नान भी किया.नदियों की ओर जाने वाले सभी मार्ग छठ व्रत एवं सूर्य आराधना के भक्तिपूर्ण एवं कर्णप्रिय गीतों से गुंजायमान थे. दिल्ली में छठ मना रहे हजारों श्रद्धालु अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए मंगलवार को दोपहर घाटों पर पहुंचे. इस त्यौहार के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यमुना नदी, झीलों और नहरों की तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अड़तीस घंटे का उपवास कर रही शादी-शुदा महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़ी होकर अपने परिवार के कल्याण और समृद्धि के लिए सूर्य देवता की प्रार्थना की. इस चार दिवसीय त्यौहार में शहर के 50 से अधिक बड़े स्थलों पर श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ समारोह में हिस्सा लेने सूर घाट, आईएसबीटी के पास गीता घाट, पूर्वी घाट, हाथी घाट, कुदशिया घाट, श्याम घाट, यमुना घाट और कालिंदी कुंज घाट आदि घाटों पर पहुंचे.

 
 
Don't Miss