एक मंदिर ऐसा, जहां रोज होगी रावण की पूजा

PICS: एक मंदिर ऐसा, जहां रोज होगी रावण की पूजा

देश के आम जनमानस में रावण को बुराइयों का प्रतीक मानकर दशहरे पर उसका पुतला जलाया जाता है. लेकिन इस बहुचर्चित पौराणिक चरित्र को इंदौर में बरसों से पूज रहे लोगों के संगठन ने अपने आराध्य का मंदिर बनवाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. जय लंकेश मित्र मंडल के अध्यक्ष महेश गौहर ने बताया, "हमने शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रावण का मंदिर बनवाने का काम 10 अक्टूबर 2010 को शुरू किया था. इस मंदिर का करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो वर्ष 2015 के दशहरे से पहले इस मंदिर में रावण की 10 फुट ऊंची मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो जायेगी." उन्होंने कहा, "हम रावण का मंदिर इसलिये बनवा रहे हैं, ताकि हर रोज अपने आराध्य की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सकें."

 
 
Don't Miss