इश्क की दास्तां बयां करता एक शहर

Pics : इश्क की दास्तां बयां करता एक शहर

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित मांडू एक खूबसूरत, प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण आकर्षक पर्यटन स्थल है. यह शहर प्रेम, आनन्द और उल्लास का प्रतीक है. विंध्य की पहाड़ियों में 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मांडू 10वीं शताब्दी में मालवा के परमार राजाओं की राजधानी रहा. लगभग 13वीं शताब्दी तक उस पर मालवा के सुल्तान का शासन रहा. यह शहर रानी रूपमती और बादशाह बाज बहादुर के अमर प्रेम का साक्षी है. मांडू की भूमि सदैव रानी रूपमती और राजा बाज बहादुर के प्रेम गीतों को गुनगुनाती-सी प्रतीत हो ती है. अकबर ने मालवा के अंतिम शासक बाज बहादुर को हराकर इसे अपनी मुगल सल्तनत में मिला लिया था. यहां के खंडहर और इमारतें हमें इतिहास के उस झरोखे का दर्शन कराते हैं जिसमें मांडू के शासन की विशाल समृद्ध विरासत और शान-ओ-शौकत की दास्तान दिखती है.

 
 
Don't Miss