नौ देवियों को पूजें, मिलेगी रोगों से मुक्ति

PICS: नवरात्र में मन से मनायें नौ देवियों को, मिलेगी रोगों से मुक्ति

पितृपक्ष के बाद मां दुर्गा के रूपों का आगमन हिंदू धर्मावलम्बियों में शुभ माना जाता है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के नौ रूपों की मन से आराधना करने और विधि-विधान से पूजा कर पुष्प चढ़ाने से न केवल सुख समृद्धि प्राप्त होती है बल्कि रोगों से भी मुक्ति सम्भव होती है. लेकिन खास बात यह है कि मां की पूजा करते वक्त एकाग्रता और ध्यान बनाए रखें. इस बार नौ दुर्गा के रूपों (शारदीय नवरात्र) का आगमन 25 सितम्बर से हो रहा है. ज्योतिषाचार्य दीपक पाण्डेय बताते हैं कि वास्तव में आराधना से प्रसन्न होकर देवा साधक के लिए बन रहे ग्रह-दोषों को दूर कर देती हैं. इससे साधक के जीवन में खुशहाली आ जाती है और उस ग्रह से सम्बंधित रोगों से भी मुक्ति मिलती है. नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की अलग-अलग विधि से पूजा अर्चना करने से तमाम रोगों में लाभ प्राप्त होता है. अगर मां को सच्चे मन से केवल पुष्प ही चढ़ा दिया जाए तो भी उनकी कृपा प्राप्त हो जाती है. ज्योतिषाचार्य संतोष पाद्या बताते हैं कि नवरात्र का पर्व तपस्या और त्याग का पर्व है. इस पर्व को जितनी पवित्रता के साथ किया जाए. मां उतनी ही प्रसन्न होती हैं. मां के अलग-अलग रूपों का अपना अलग ही महत्व है. अगर उनकी पूजा विधि-विधान से की जाये तो सुख-समृद्धि के साथ ही साधक को विभिन्न रोगों में भी लाभ प्राप्त होता है.

 
 
Don't Miss