यहां लगता है भगवान को नये अनाज का भोग

आदि बद्री मंदिर: भगवान को नये अनाज के भोग के लिये ‘नौठा कौथिग मेला’

उत्तराखंड के चमोली जिले मे स्थित पौराणिक आदिबदरी मंदिर में सोमवार को भगवान को नये अनाज का भोग लगाने के लिये ‘नौठा कौथिग मेले’ का आयोजन हुआ. जिले के कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग पर आदिबद्री गांव में भगवान बद्रीविशाल का प्राचीन मन्दिर है जिसके बारे में मान्यता है कि वर्तमान बद्रीनाथ से पहले भगवान नारायण बद्रीविशाल की पूजा इसी धाम में होती थी. आदिबद्री में भगवान बद्रीविशाल की नये अनाज के भोग के लिए हर साल ‘नौठा कौथिग मेले’ का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इस मेले में शामिल होते हैं.

 
 
Don't Miss