नागपंचमी पर राशि के अनुसार नागों को पूजें

PICS: जानिए, नागपंचमी पर क्या करें, क्या ना करें और राशि के अनुसार किन नागों को पूजें

शास्त्रों के अनुसार नागपंचमी की पूर्व संध्या को सूर्यास्त के बाद घर के मुख्य द्वार पर दीयाली में गाय का दूध रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक नागों की पूजा करने वालों के घर रात्रि में नाग देवता आकर यह दूध ग्रहण करते हैं. वहीं ज्योतिष के अनुसार सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग का स्वामी माना गया है. इसीलिए इस पंचमी को नाग पंचमी कहा जाता है. वहीं गरुण पुराण में दिया है कि नाग पंचमी के दिन घर के दोनों ओर नाग की मूर्ति खींचकर अनन्त, पक्षक, वासुकि, ककरेटक और पिंगल आदि नागों की पूजा करनी चाहिए.

 
 
Don't Miss