Pics:आम के दामों में लगी आग

100 रुपये किलो बिक रहा आम, बेमौसम बारिश से महंगा हुआ

एक सर्वे में इंडस्ट्री बॉडी ऐसोचेम ने कहा कि आम करीब 100 रुपये किलो बिक रहे हैं जबकि अन्य मौसमी फलों के दाम में पूरे भारत के छोटे-बड़े शहरों में कमोबेश 45 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. एक सर्वे रिपोर्ट में ऐसोचेम ने बताया, 'फल लोगों की खरीद शक्ति के बाहर होते जा रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों में बेमौसम बारिश के कारण बड़े एवं छोटे शहरों में फलों के दाम में 40-45 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.' सर्वे में कहा गया है कि मिड्ल क्लास के आधे से ज्यादा लोगों को मौसमी फलों के बढ़ते दाम के कारण ताजा फलों के अपने बजट में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ऐसोचेम ने बताया, 'फलों का राजा आम रिटेल मार्केट्स में 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि टॉप वैरायटी के अल्फोंसो आम 200-400 रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे हैं.

 
 
Don't Miss