PICS: इफ्तार को लजीज बनाइए

PICS: इफ्तार को लजीज बनाइए खजूर से बने विभिन्न व्यंजनों से

परिवार और मित्रों के लिए इफ्तार को खास बनाने के लिए खानसामे पारंपरिक मेवों को आसानी से बनने वाली मिठाइयों में मिला रहे हैं. खानसामा सुरजन सिंह जौली ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद में सूखी खुबानी से बनने वाले ‘‘खुबानी का मीठा’’ से प्रेरणा लेकर ‘‘खजूर का मीठा’’ बनाया. जौली ने कहा, ‘‘ इस जल्दी से बनने वाली मिठाई के लिए आप कटे हुए बादामों के साथ खजूरों को दूध में तब तक मिलाएं जब तब वो गूदेदार न हो जाए.’’ खजूर का रंग थोड़ा गहरा होता है और यह आसानी से मिलकर एक व्यंजन में बदल जाता है. खानसामे ने कहा कि खजूर सेहत के लिए अच्छी होती हैं और यह मीठी भी होती है, इसलिए आप को इसमें अलग से चीनी मिलने की जरूरत नहीं है. इसलिए ‘‘खजूर का मीठा’’ इफ्तार की दावतों को लजीज बनाने का काम करता है. खजूरों में फाइबर होता है और रमजान में खाने का चक्र बदल जाता है ,दिन में खाना नहीं खाया जाता इसलिए खजूरों के सेवन से किसी को कब्ज नहीं होता है और मूत्र भी ठीक होता है. इफ्तार के बाद भूख मिटाने के लिए इसमें पर्याप्त कैलोरी होती हैं.

 
 
Don't Miss