भगवान श्रीराम भी आए थे इस धाम

PICS: पूर्ण पीठ है मां विंध्यवासिनी धाम, भगवान श्रीराम भी आए थे यहां

भगवती विन्ध्यवासिनी आद्या महाशक्ति हैं. विन्ध्याचल सदा से उनका निवास-स्थान रहा है. त्रिकोण यंत्र पर स्थित मां जगदम्बा की नित्य उपस्थिति ने विंध्य गिरि को जाग्रत शक्तिपीठ बना दिया है. ऐसी मान्यता है कि सृष्टि आरंभ होने से पूर्व और प्रलय के बाद भी इस क्षेत्र का अस्तित्व कभी समाप्त नहीं हो सकता. इसी कारण यह क्षेत्र सिद्धपीठ के रूप में विख्यात है. कहा जाता है कि जो मनुष्य शुद्ध अन्त:करण से इस स्थान पर तप करता है, उसे सिद्धि अवश्य प्राप्त होती है. जी हां, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पतित पावनी मां गंगा के तट पर विराजमान मां विंध्यवासिनी माता के भक्तों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है. इसे देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि यहां तीन किलोमीटर के दायरे में एक त्रिकोण यंत्र के आकार में तीन प्रमुख देवियां विराजमान हैं.

 
 
Don't Miss