पोंगल से जुड़ी ये रोचक बातें जानते हैं आप?

PICS: पोंगल से जुड़ी ये रोचक बातें जानते हैं आप?

पोंगल तमिल हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. यह विशेष रूप से किसानों का पर्व है. जिस तरह उत्तर भारत का पर्व ‘मकर संक्रांति’, केरल का ‘ओणम’, असम का ‘बिहू’ और पंजाब की ‘बैसाखी’ फसलों से संबंधित त्योहार हैं, उसी प्रकार ‘पोंगल’ तमिलनाडु का फसलों से संबंधित त्योहार है. किसानों के लिए सूर्य ही सबसे बड़े देवता हैं. इसलिए सूर्य की पूजा इस पर्व का प्रमुख अंग है. सौर पंचांग के अनुसार, पोंगल पर्व पौष मास की प्रथम तिथि को मनाया जाता है. यह तीन दिनों तक मनाया जाता है. पोंगल के दिन नई फसल के लिए, प्रकाश के लिए, जीवन के लिए, सूर्य के प्रति पोंगल पर्व पर कृतज्ञता व्यक्त की जाती है. पोंगल का अर्थ है 'उबालना'. यूं तो पोंगल मूल रूप से किसानों का पर्व कहा जाता है, लेकिन समाज का हर वर्ग इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. तीन दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार के पहले दिन ‘भोगी पोंगल पण्डिकर्या’ मनाया जाता है. इस दिन घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई की जाती है.

 
 
Don't Miss