यहां देवी होती हैं रजस्वला, लगता है मेला

कामाख्या मंदिर : यहां देवी होती हैं रजस्वला, लगता है अंबुबाची मेला

विश्व के 51 शक्तिपीठों में सबसे महत्वपूर्ण नीलांचल पर्वत स्थित प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी मंदिर में इन दिनों अंबुबाची मेला चल रहा है. असम के कामाख्या मंदिर में अंबुबाची मेला बरसात के मौसम में यानी जून-जुलाई में लगता है. इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां जमा होती है. चार दिवसीय इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों के साधु और तांत्रिक शामिल होते हैं. माना जाता है कि यहां पर मां की प्रतिमा को भी मासिक धर्म होता है. यही वजह है कि मंदिर तीन दिनों के लिए बंद रहता है और श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की मनाही होती है. इसी दौरान अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है. चौथे दिन बड़ी संख्या में लोगों को मंदिर का दरवाजा खुलने का इन्तजार रहता है. इस अवधि के दौरान देश के कोने-कोने से आए साधु-संतों और पांडा कामख्या मंदिर में इकट्ठा रहते हैं.

 
 
Don't Miss