रखें Nails का खास ख्याल क्योंकि....

सावधान! कहीं आपके नाखून पीले तो नहीं हो रहे

हम रोज ही अपने हाथ धोते हैं. हाथ घोते वक्त हमारे नाखून भी साफ हो जाते हैं. नाखून देखने में अगर पीले लगें तो सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि यह आपके अंदर की कमजोरी को बयान करता है. नाखून पीले होने का एक कारण यह भी है कि कहीं आपको पीलिया (ज्वाइंडिस) तो नहीं हो गया है, अगर ऐसा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. पीलिया में नाखून भी पीले हो जाते हैं. नाखून हमारी उंगलियों की शोभा बढ़ा सकते हैं. नाखून अगर साफ और चमकीले हैं तो, अच्छी बात है. पीले नाखून को लड़िकयां अधिकतर नेल पॉलिश लगा कर छुपा लेती हैं, जो कि गलत है. अगर आपके नाखून पीले पड़ चुके हैं तो, उस पर ध्यान दीजिए और सोचिए कि ऐसा क्यूं हो रहा है. नाखून पीले होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं. यह फंगल इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है और ज्यादा नेल पॉलिश लगाने की वजह से भी हो सकता है. नाखून पीले होने के कई और भी कारण हो सकते हैं.

 
 
Don't Miss