एडवेंचर स्पोर्ट्स में है शानदार करियर

एडवेंचर स्पोर्ट्स में रोमांच और पैसे से भरपूर करियर

देश में पर्यटन और यायावरी के शौक ने करियर के नये-नये आयामों को जन्म दिया है. इनसे जुड़ा ही एक करियर है एडवेंचर स्पोर्ट्स का. अगर आप रोमांचक और खतरनाक खेलों से रुचि रखते हैं तो यह आपके भविष्य यानी करियर को भी संवारने के काम आ सकता है. भारत में फलते फूलते पर्यटन उद्योग ने एडवेंचर स्पोर्ट्स को खूब बढ़ावा दिया है साथ ही युवाओं में इसके प्रति अच्छा खासा क्रेज भी पैदा किया है. टूरिज्म के तहत आज जल, थल और नभ सभी क्षेत्रों में एडवेंचर स्पोर्ट्स नित नए-नए आयाम खोज रहा है. विविध भौगोलिक क्षेत्रों और संस्कृति से लैस इस देश में यह खेल सिर्फ लोकप्रिय ही नहीं हो रहा है, बल्कि इसके विकास के लिए नये नये संगठन और लोग भी सामने आ रहे हैं. आज पणजी में गोवा याचिंग एसोसिएशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, निम जैसे कुछ ऐसे संगठन हैं जो घरेलू और विदेशी पर्यटकों को न सिर्फ इन खेलों के प्रति लुभाते हैं, बल्कि जरूरत के सभी साजो-सामान, सुरक्षा और लाइसेंस भी मुहैया कराते हैं.

 
 
Don't Miss