नरक चतुर्दशी पर जलाएं 14 दीये

PICS: नरक चतुर्दशी: पितृ दोष से मुक्ति के लिए जलायें 14 दीपक, हाथी को खिलायें गन्ना

धनतेरस के दूसरे दिन मनाया जाने वाला नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली) का पर्व हिंदू समाज के लिए महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति स्नान-ध्यान और सायं दीपदान करता है उसे नरक में नहीं जाना पड़ता. वहीं ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि नरक चतुर्दशी को 14 दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से न केवल पितृ दोष से मुक्ति मिलती है, बल्कि पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. नरक चतुर्दशी का सम्बंध स्वच्छता से माना जाता है. इसीलिए इस दिन घर में लोग साफ-सफाई करते हैं और लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए घर को सुंदर वंदनवार और रोशनी से सजाते हैं. ज्योतिषाचार्य केता देवी बताती हैं कि नरक चतुर्दशी को प्रात: अगर हाथी मिल जाये तो उसे गन्ना या मीठा जरूर खिलाना चाहिए.

 
 
Don't Miss