PICS:बिना ड्राइवर वाली कार

PICS: गूगल ने पेश की बिना ड्राइवर वाली कार

अब वह दिन दूर नहीं जब सभी लोग ड्राइव करने के साथ-साथ फोन पर बात ही नहीं बल्कि ड्राइव करते हुए कॉफी पी सकेंगे और लैपटॉप पर काम भी कर सकेंगे. गूगल ने घोषणा की कि जल्द ही गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कारों के कई प्रोटोटाइप संस्करण कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में चलते नजर आएंगे. हालांकि इसे परीक्षण के तौर पर उतारा जा रहा है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके जरिए लोग सेल्फ ड्राइविंग कारों में सवारी कर सकेंगे. गूगल की इस टू सीटर कार में ना तो कोई स्टेयरिंग व्हील है और ना ही कोई गैस पैडल. गूगल लंबे समय से सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है, जो सड़कों पर करीब 16 लाख किलोमीटर चल चुकी है और उसमें हर हफ्ते लगातार 16 हजार किलोमीटर जुड़ते जा रहे हैं.

 
 
Don't Miss