सिंगल क्लिक पर लीजिए पितृपक्ष मेले की जानकारी

गया का पितृपक्ष मेला हुआ हाईटेक, सिंगल क्लिक पर लीजिए जानकारी

पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए प्रत्येक वर्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में ‘मुक्ति धाम’ के रूप में विश्व विख्यात विष्णुनगरी गया में आयोजित होने वाला पितृपक्ष मेला हाईटेक हो गया है. अब केवल एक क्लिक के जरिए मेले से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जा सकती है. देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से गया और खासकर मेला क्षेत्र गुलजार हो गया है. पितृपक्ष मेला हाईटेक हो गया है. पितृपक्ष मेला को लेकर वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक खास पेज तैयार किया गया है. वेबसाइट pinddaangaya.in पर जाकर पितृपक्ष मेला से संबंधित सारी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप भी तैयार करवाया है. पिंडदान गया ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. इसे गुगल प्ले स्टोर से आसानी डाउनलोड कर पिंडदान, होटल, पिंड वेदियां, मंदिर आवासन और गया के नक्शे की जानकारी हासिल की जा सकती है. तीर्थयात्रियों के फीडबैक के लिए ऐप और बेवसाइट में विशेष लिंक दिये गये हैं.

 
 
Don't Miss