जानिए, पंचपर्व के शुभ मुहूर्त

PICS: धनतेरस के साथ पंचपर्व की शुरुआत, जानिए- शुभ मूहुर्त

धनतेरस के साथ मंगलवार को पंच पर्व की शुरुआत हो गई. त्योहार को लेकर चारों तरफ चहल-पहल, उल्लास है. कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या, शुक्लपक्ष की प्रतिपदा और द्वितीया तक फैले पांच पर्वों के प्रकाश पुंज में लोगों को आस्था की भक्ति में सराबोर कर देता है. मंगलवार सुबह से लेकर रात तक धनतेरस की चमक चारों तरफ रहेगी. मंगलवार को धनवन्तरि जयंती के दिन से दीपावली का पर्व शुरू हो गया है. ज्योषिचार्य विमल जैन ने बताया कि त्रयोदशी तिथि 20 अक्टूबर सोमवार को रात्रि 11.22 बजे तिथि शुरू हो गई जो 21 अक्टूबर मंगलवार को रात्रि 01.13 बजे रहेगी. इस दिन बर्तन के अतिरिक्त नवीन वस्त्र, आभूषण, रजत और स्वर्ण खरीदने से लक्ष्मी जी का स्थायी निवास रहता है. प्रदोषकाल में दीपदान करना ही शुभ माना गया है.

 
 
Don't Miss