चीनी बम होंगे फुस्स क्योंकि..

PICS: चीनी बम होंगे फुस्स, पटाखे के लिए चुकानी होगी दुगुनी कीमत

इस बार दीपावली रंगीन होगी या फीकी, अभी तय करना मुश्किल है. दरअसल, राजधानी दिल्ली के सदर बाजार, जामा मस्जिद और तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में चीन में बने पटाखे पाए जाने के बाद दिल्ली प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस को इन इलाकों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मालूम हो कि चीन में बने पटाखों को राजधानी में प्रतिबन्धित कर दिया गया है. अब इसे लागू करने के लिए एसडीएम और दिल्ली पुलिस को सख्ती करने कहा गया है. पर्यावरण विभाग ने दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग को तुरन्त प्रभाव से सभी गोदाम पर छापेमारी के आदेश दिए हैं. खासकर जितने थोक और बड़े पटाखे विक्रेता हैं, उनके गोदाम पर छापे मारने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि राजधानी में चीन में बने पटाखों पर लगाए प्रतिबन्ध को पुलिस सुनिश्चित करे. इसका दूसरा पहलू भी है.

 
 
Don't Miss