एप्स डेवलपमेंट में बनाएं करियर

एप्स डेवलपमेंट : रोजगार का बेहतर विकल्प

युवा पीढ़ी में एप्स का क्रेज जिस प्रकार तेजी से बढ़ रहा है, इस फील्ड में करियर की संभावनाएं भी उसी रफ्तार से बढ़ती जा रही है. आज रेलवे टिकट बुक कराने से लेकर मूवी टिकट तक के लिए युवा एप्स का इस्तेमाल करते हैं. टियर-1 सिटीज जैसे चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. हालांकि इन एप्स का चलन देश के बाकी शहरों में भी काफी बढ़ चुका है. एप्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे पाठ्यक्रम के रूप में भी शामिल किया जा रहा है. सर्च इंजन गूगल के अनुसार इस समय भारत में चार करोड़ भारतीय अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और एक सप्ताह में करीब तीन करोड़ एप्लीकेशन्स डाउनलोड करते हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के एप्लीकेशन स्टोर से अब तक 40 अरब एप्स डाउनलोड किए जा चुके हैं जो पहले से काफी ज्यादा है.

 
 
Don't Miss