यहां होलिका दहन की आग से गुजरता है पंडा

यहां होलिका दहन के समय आग से गुजरता है पंडा

ब्रजभूमि की होली दूर-दूर तक मशहूर है. इसके बावजूद मथुरा के दो गांवों में ऐसी होली होती है जिसे देखकर दर्शक भी सिहर उठते हैं. जिले की छाता तहसील के दो गांवों ‘फालैन’ और ‘जटवारी’ अपनी चमत्कारिक होली के कारण मशहूर है. यहां होली की आग से होकर अलग-अलग समय में दो पंडे निकलते हैं. फालेन गांव और जटवारी गांव में होली की आग से पंडे के निकलने की परंपरा डेढ़ शताब्दी से अधिक पुरानी है. इन गांवों में प्रहलाद मंदिर है जहां पर पंडे आराधना करते हैं और होली की आग से निकलने से पहले पास के प्रहलाद कुंड में स्नान करते हैं. इन दोनों गांवों के पंडे माला लेने के बाद मंदिर में हर समय पूजा आराधना करते हैं और मंदिर में ही फर्श पर सोते हैं. होलाष्टक लगने के बाद पंडे अन्न का परित्याग कर केवल दूध और फल ही ग्रहण करते हैं.

 
 
Don't Miss