सिर्फ रक्षाबंधन के दिन खुलता है एक मंदिर

बंशीनारायण मंदिर: साल में एक बार रक्षाबंधन के दिन खुलता है ये मंदिर

देवभूमि उत्‍तराखंड में एक ऐसा मंदिर है जिसके कपाट साल में सिर्फ एक बार रक्षाबंधन के दिन ही खुलते हैं. इस वजह से भगवान बंशीनारायण के इस मंदिर में सालभर में केवल एक दिन ही पूजा होती है. यह मंदिर समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है. रक्षाबंधन पर आसपास के इलाकों में रहने वाली बहनें भगवान बंशीनारायण को राखी बांधती हैं. इसके बाद ही भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधती हैं. सूर्यास्त होते ही मंदिर के कपाट एक साल के लिए फिर से बंद कर दिए जाते हैं. चमोली जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस 10 फुट ऊंचे मंदिर में भगवान की चतुर्भुज मूर्ति विराजमान है.

 
 
Don't Miss