PICS: मशीन बनाएगी रोटी

Pics & Video:भारतीय दंपति के रोटी बनाने वाले रोबोट की अमेरिका में खूब मांग

सिंगापुर में रहने वाले भारतीय दंपति ने एक अनोखा रोबोट बनाया है जो रोटियां बना सकता है. बिक्री शुरू होने से पहले ही अमेरिकी बाजार से उन्हें करीब 50 लाख सिंगापुर डॉलर का ऑर्डर मिल चुका है. रिषि इसरानी और पत्नी प्रनोती को इस ‘रोटीमेटिक’ को विकसित करने में करीब छह साल का समय लगा. यह प्रति मिनट की दर से एक रोटी बना सकता है. ‘रोटीमेटिक’ रसोई में रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करना वाला पहला उपकरण है . फिलहाल यह अमेरिकी बाजार में पहुंचने से पहले अमेरिका से प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार कर रहा है. अमेरिकी बाजार में ‘रोटीमेटिक’ अगले साल पहुंचना शुरू होगा. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इसरानी का कहना है कि एक इकाई रोटीमेटिक की कीमत 599 डॉलर है. इसके इस्तेमाल करना और साफ करना भी आसान है.

 
 
Don't Miss