क्या होता है जब कुंडली में हो काल सर्प दोष, क्या करें?

क्या होता है जब कुंडली में हो काल सर्प दोष, क्या करें?

क्या हमारी कुंडली में वाकई कोई ऐसी दशा होती है, जो हमें मृत्युतुल्य कष्ट देती है. कालसर्प दशा के बारे में ऐसी ही आम धारणा है. माना जाता है कि कुंडली में कालसर्प होना व्यक्ति को अकाल मृत्यु या मृत्युतुल्य कष्ट देता है. क्या वाकई ऐसा है? आपको बता दें कि यह धारणा पूर्णत सही नहीं है. कुंडली में कालसर्प केवल दोष ही नहीं ऐसा योग भी बनाता है जो व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है. कई नामचीन व्यक्ति जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राधाकृष्णन, धीरूभाई अंबानी, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, शिल्पा शेट्टी कुछ ऐसे नाम हैं, जिनकी कुंडली में कालसर्प रहा और कालसर्प योग के होने की स्थिति में इन्होंने अपने नीजि जीवन और करियर में असाधारण ऊंचाइयों को छुआ. वहीं अगर कालसर्प बुरी स्थिति यानी दोष के रूप में है तो व्यक्ति को संघर्ष, धोखे, कष्टों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि उसे मृत्युतुल्य कष्ट भी झेलना पड़ता है. कालसर्प को सांप-सीढ़ी के उस खेल की तरह कहा जा सकता है, जहां इंसान एक ही झटके में शून्य से 99 पर 99 से शून्य पर पहुंच जाता है.

 
 
Don't Miss