एक्टिव मां का एक्टिव बच्चा

 जितनी ज्यादा सक्रिय मां, उतना बच्चा भी

यह तथ्य ब्रिटेन में 500 महिलाओं और उनके चार साल के बच्चों पर किए गए अध्ययन के बाद सामने आया है. इसमें कहा गया है कि बहुत सी मांओं के व्यायाम करने का स्तर प्रस्तावित स्तर से बहुत कम है. कैंब्रिज और साउथंपटन विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने शोध के लिए सात दिन तक दिल की गति को मापा. पीडियाट्रिक्स जनरल में छपे इस शोध में कहा गया है कि बच्चों की सेहत सुधारने के लिए बनी नीतियों को मांओं पर केंद्रित होना चाहिए. इस शोधपत्र के अनुसार बच्चे प्राकृतिक रूप से सक्रिय नहीं होते.

 
 
Don't Miss