कैसे करें इंटरव्यू की तैयारी?

Tips : हौवा नहीं है इंटरव्यू, ऐसे करें तैयारी

अनेक युवा हैं जिनमें प्रतिभा है लेकिन इंटरव्यू को फेस करने का साहस नहीं. इंटरव्यू कक्ष में जाते ही न जाने उन्हें क्या हो जाता है कि उनका मनोबल टूट जाता है और सब कुछ आते हुए भी वे कुछ बताने की स्थिति में नहीं होते. जब कोई उम्मीदवार किसी भी प्रश्न का उत्तर देने की स्थिति में नहीं हो तो भला उसे नौकरी कैसे मिल सकती हैं? किसी भी नौकरी में चयन की अंतिम सीढ़ी इंटरव्यू होता है. इसलिए जरूरी है कि इससे जुड़ी हर छोटी मोटी बात पर खास ध्यान दिया जाए. इंटरव्यू के दौरान आपको अपनी काबिलियत साबित करनी चाहिए ताकि वह दूसरों के मुकाबले आपका चयन करें. जब भी कोई युवा कही इंटरव्यू देने जाता है तो उस कक्ष में इंटरव्यू लेने हेतु पूरी कमेटी बैठी होती है. वह अकेला और साक्षात्कारकर्ता अनेक. ऐसे में वह तनाव में आ जाता है. दुर्भाग्य से यदि पहले या दूसरे प्रश्न का उत्तर वह नहीं दे पाया तो उसे इतनी अधिक घबराहट और तनाव हो जाता है कि शेष प्रश्नों का उत्तर याद होते हुए भी वह दे नहीं पाता.

 
 
Don't Miss