Pics:Trade Fair 2015 हुआ खत्म

खत्म हुआ ‘35वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’, अब तक का सबसे सफल फेयर

इस फेयर की समापन की तैयारी बड़े स्तर पर की गईं थीं और शुक्रवार को इसका समापन हो गया. समापन समारोह में शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पहुंचे और अगले वर्ष आयोजित होने वाले 36वें भारतीय अतंराष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम की घोषणा की. अगले वर्ष आयोजित होने वाले फेयर की थीम ‘डिजीटल इंडिया’ होगी. सनद रहे कि इस बार फेयर की थीम ‘मेक इन इंडिया’ रखी गयी थी. प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर को देखने के लिए इस बार पहुंची दर्शकों की आपार भीड़ ने पिछले एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया. अब तक मेला को 15 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं. शुरुआती पांच दिन मेले में औसतन 50 हजार दर्शक मेट्रो से आवाजाही की. जबकि इस दौरान इंटरनेट और प्रगति मैदान स्थित टिकट काउंटर से भी बड़ी संख्या में टिकटों की बिक्री हुई. सबसे ज्यादा दर्शक गुरुपर्व के दिन 25 नवम्बर को मेट्रो से आये. इस दिन अधिकारिक रूप से दर्शकों के आने की संख्या एक लाख 80 हजार बतायी गई जबकि सुरक्षाकर्मियों के अनुसार मेले में आने वाले दर्शकों की संख्या ढाई लाख से ज्यादा थी.

 
 
Don't Miss