घर में ऐसा हो पूजा स्थल, ताकि मिले शुभ फल

PICS: घर में कहां और कैसा हो पूजा स्थल? ताकि मिले शुभ फल

हर घर में पूजा स्थल होना अति आवश्यक होता है. इससे घर में सुख-शांति आती है और घर में धन-संपत्ति भी बनी रहती है. वहीं एक सच यह भी है कि आज जगह के अभाव में घर में अलग से पूजा का कमरा बनाना संभव नहीं रह गया है. फिर भी छोटे से छोटे घर में पूजा का स्थान जरूर होता है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि घर में पूजा स्थल कौन सी जगह पर होना चाहिए और मूर्तियों या तस्वीरों की दिशा क्या होनी चाहिए? पूजा स्थल अगर वास्तु के अनुसार हो तो यह शुभ फल देता है. इसलिए घर में पूजा स्थल का चयन करते समय इन बातों पर विशेष ध्यान रखें...

 
 
Don't Miss