सज गये बाजार, आया राखी का त्योहार

PICS: सज गये बाजार, आया राखी का त्योहार

भाई-बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी की दुकानें सज गई हैं. राखी का त्योहार 29 अगस्त को है. रक्षाबंधन के त्योहार के लिए सजे बाजार में चीन और स्टोन की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. रक्षाबंधन पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है तमाम बहनों ने बाहर रहने वाले भाइयों को अभी से राखियां भेजना शुरू कर दिया है. बाजारों में हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें नजर आने लगीं. राखी के पर्व के लिये कपड़े, मिठाई और ड्राईफूड से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है. पर्व को लेकर भाई और बहनों में खासा उत्साह है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखी के दामों में करीब 10 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. रक्षाबंधन पर्व को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही है.

 
 
Don't Miss