मोबाइल रोजेदारों का बना मददगार

 रोजेदारों को याद दिला रहा है मोबाइल अप्लीकेशन

जिंदगी की बढ़ती आपाधापी और निरंतर व्यस्त हो रही दुनिया में धर्म और रोज-ब-रोज के रिवाजों का ध्यान रखना कोई आसान काम नहीं रह गया है. मुस्लिमों के लिए पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है और इस बार रोजेदारों के लिए समय का ध्यान रखना आसान हो गया है. रोजा शुरू करने से लेकर इफ्तारी तक का सही समय अब उन्हें प्रौद्योगिकी से मुहैया है. इसके लिए मोबाइल फोन पर मौजूद अप्लीकेशनों का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए. रोजेदारों को विंडो, एंड्राइड, आईफोन न केवल 'सहरी' और 'इफ्तार' का समय रोजाना आधार पर मुहैया कराता है बल्कि अगले दिन के समय के लिए आगाह भी करता है.

 
 
Don't Miss